DGP Full Form And Meaning In Hind Language

DGP की फुल फॉर्म क्या होती है?

DGP की अंग्रेजी में फुल फॉर्म Director general of police होती है और इसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक के नाम से जाना जाता है। DGP पुलिस विभाग का एक बहुत बड़ा पद होता है। जिस व्यक्ति को पुलिस विभाग में डीजीपी का पद प्राप्त हो जाता है वह व्यक्ति पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी बन जाता है, लेकिन इस पद को वह व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, जिसने पहले IPS किया हुआ हो। भारत में DGP एक थ्री-स्टार रैंक है और यह पद भारतीय वन बलों के प्रमुख के पद जितना बड़ा है। 

DGP बनने हेतु योग्यता:

  • अभ्यार्थी को  ग्रैजुएट होना आवश्यक होता है। 
  • अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु  21 वर्ष है। 
  • अभ्यार्थी की अधिकतम आयु  32 वर्ष  होनी आवश्यक है

DGP कैसे बने:

DGP केवल वही व्यक्ति बन सकता है जिसने IPS पद प्राप्त कर रखा हो। DGP के राज्य में सिर्फ 1 से 4 पद होते है। IPS अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार को UPSC परीक्षा को पास करना होता है। अगर उम्मीदवार ने पहले NPA की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है तो यह उसके लिए पदोन्नति है। यदि किसी उम्मीदवार की उम्र मेरिट लिस्ट में सबसे कम है तो उसके पास DGP बनने का श्रेष्ठ मौका है। 

DGP का वेतन: 

सातवें वेतन आयोग के बाद से पुलिस महानिदेशक को 56,100 से 2,25,000 रुपये ग्रेड के अनुसार प्रतिमाह दिए जाते है ।