CDPO full form and meaning in hindi language

 

CDPO की फुल फॉर्म क्या होती है?

CDPO अंग्रेजी में फुल फॉर्म Child Development Project Officer होतु है और इसे हिंदी में बाल विकास परियोजना अधिकारी के नाम से जाना जाता है। बाल विकास परियोजना अधिकारी एक सरकारी नौकरी का पद होता है। इस पद पर राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त किया जाता है। CDPO ऑफिसर मुख्य रूप से बच्चों के विकास और उनमें कुपोषण के ऊपर ध्यान अधिक देते है।

CDPO क्या होता है?

यह एक प्रकार का सरकारी नौकरी पद होता है। इस पद पर पर नियुक्त किए जाने वाले अधिकारी को 6 साल से कम उम्र वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं के अच्छे विकास के ऊपर ध्यान देना पड़ता है। CDPO अधिकारी यह भी सुनिश्चित करते है कि राज्य में कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। CDPO एक ऐसा  पद है जो कि भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है और इसके अधिकारी लगभग हर राज्य में कार्य करते है। CDPO अधिकारी को गर्भवती महिलाओं और 6 साल के कम उम्र वाले बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे विकास को लेकर कार्य करना होता है और यह इनकी मुख्य भूमिका होती है। CDPO अधिकारी गर्ववती महिलाओं और 6 साल के कम उम्र वाले बच्चों को आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान करता है।  CDPO का लक्ष्य है की गर्भवती महिलाएं और 6 साल से कम उम्र वाले बच्चे एकदम स्वस्थ रहें। यह एक एक प्रकार से समाज कल्याण विभाग के रूप में कार्य करता है।  CDPO अधिकारी बहुत ही जिम्मेदारी से निभाने वाली नौकरी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि CDPO देश के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ बच्चों पर कार्य करता है। अगर आप समाज कल्याण करना चाहते हैं तो, CDPO अधिकारी बनना बहुत ही अच्छा विकल्प होता है। 

CDPO ऑफिसर कैसे बने और इस पद के लिए योग्यता क्या है?

  • CDPO एक प्रकार की सरकारी नौकरी होती हैं और इसके लिए चयन प्रक्रिया भी अन्य नौकरी की तरह ही होते है। 
  • CDPO पद में आवेदन करने के लिए योग्यता यह है कि आपको पहले CDPO पद के लिए आवेदन करना होगा और इसके लिए आपका इस पद के योग्य होना भी आवश्यक है।
  • CDPO एक राज्य स्तर की सरकारी नोकरी होती है और इसके लिए आपकी शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
  • यदि आप किसी भी विषय या पाठ्यक्रम में स्नातक कर चुकें है तो आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते है।
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी बनने के लिए किसी प्रकार की एक्स्ट्रा योग्यता की आवश्यता नहीं होती हैं।

CDPO अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा कितनी होती है? 

  • CDPO के पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • Obc उम्मीदवारों के लिए 3 साल,Sc /St /PWD के लिए 5 साल तक आयु सीमा में छूट सरकार द्वारा दी जाती है।

CDPO अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

CDPO अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया 3 चरणों में की जाती है। पहले दो चरणों में परीक्षा ली जाती है और आखिरी चरण में आपका इंटरव्यू टेस्ट लेकर आपका चयन किया जाता है।

CDPO अधिकारी बनने के लिए परीक्षा का पैटर्न कैसा होता है?

  1. प्री एग्जाम: CDPO अधिकारी बनने के लिए आपको पहली परीक्षा देनी होगी जिसमें आपको उद्देश्य प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देना होता है और इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न अधिक दिए जाते है। इस परीक्षा को देने के लिए आपको 150 नंबर के प्रश्न के उत्तर देने के लिए 1 घंटे की समय सीमा दी जाती है।
  2. मुख्य एग्जाम: प्री एग्जाम में उत्तीर्ण होने के बाद आपको मुख्य एग्जाम देने के लिए बुलाया जाता है। यह एक वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है और इसमें सामान्य हिंदी और जनरल नॉलेज के दो विभिन्न प्रश्न पेपर दिए जाते है जो कि 300/300 नंबर के होते हैं और इसमें समय सीमा 3 घंटे ही मिलती है।
  3. इंटरव्यू: यह दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के बाद आपको एक इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इस इंटरव्यू में आपसे आपके पाठ्यक्रम के अनुसार कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। 

CDPO में मुख्य परीक्षा विषय क्या है?

CDPO में मुख्य परीक्षा विषय निम्नलिखित है:

  • समान्य ज्ञान
  • गृह विज्ञान
  • मोनो विज्ञान
  • समाजशास्त्र
  • श्रम व समाज कल्याण

CDPO इंटरव्यू में अधिकांश ऊपर बताए गए विषयों  से जुड़े हुए ही प्रश्न पूछे जाते है। CDPO इंटरव्यू में आपका IQ लेवल भी परखा जाता है। जैसे कि आपसे इस तरह के प्रश्न CDPO इंटरव्यू में पूछे जा सकते है; “आप CDPO अधिकारी क्यों बनना चाहते हैं “,”आप अपने राज्य के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए क्या कदम उठाएंगे” , इस प्रकार के और भी कई प्रश्न आपसे इंटरव्यू के दौरान पूछे जा सकते है। यदि आप इन तीनों चरणों में उत्तीर्ण हो जाते है तो आपको एक CDPO अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।

CDPO अधिकारी के लिए आवेदन फीस कितनी होती है?

CDPO अधिकारी बनने के लिए general/Obc श्रेणी की उम्मीदवारों से फीस 660 रुपये ली जाती है और SC /ST श्रेणी के उम्मीदवारों से 250 रुपये फीस ली जाती है। यह फीस समय और राज्यों के अनुसार बदलती रहती है।

CDPO अधिकारी का वेतन कितना होता है?

एक CDPO अधिकारी को खूब सन्मान के साथ अच्छा वेतन भी प्रदान किया जाता हैं। एक CDPO अधिकारी का मासिक वेतन करीब 9,400 रुपये से 34,000 (4200 ग्रेड के अनुसार) के बिच प्रदान किया जाता है। इसी के साथ साथ एक CDPO अधिकारी को कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है। जैसे की, रहने के लिए सरकारी फ्लैट, जाने के लिए सरकारी गाड़ी, मुफ्त में बिजली, मुफ्त टेलीफोन बिल आदि। इन सभी सुविधाओं के साथ एक CDPO ऑफिसर को साथ एक पियोन या एक चौकीदार भी दिया जाता है।

CDPO पद के लिए आवेदन कैसे करते है?

  • चरण 1: सबसे पहले आपको CDPO recruitment की नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
  • चरण 2: जब CDPO द्वारा नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी तब वहां पर आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
  • चरण 3: CDPO अधिकारी पड़ पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके apply पृष्ठ पर जाना होगा। वहा पर आपको अपने डॉक्यूमेंट व अन्य विवरण भर कर अपने आपको रजिस्टर करना होगा।
  • चरण 4: जब भी आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आपको आपके आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी निकलवाना होगा और उसे संभाल कर रखना होगा। इसके बाद आपको आपके एडमिट कार्ड के इंतज़ार करना होगा और फिर आपको परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।